CTET January 2024 Exam Online Edit Correction Form

पोस्ट का नाम CTET January 2024 (Central Teacher Eligibility Test) की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को संशोधन करे l
संक्षिप्त विवरण

 

 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा CTET जनवरी 2024 परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी कर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है l ऐसे अभ्यर्थी जो इस CTET January 2024 की परीक्षा में रूचि रखते है और आवेदन देना चाहते है l वह दिनांक 03-11-2023 से 23-11-2023 तक रिजल्ट रोजगार के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है l CTET January 2024 परीक्षा के लिए पात्रता, आयु सीमा, परीक्षा तिथि, पाठ्यक्रम, पिछले वर्ष के कुछ प्रश्न पत्र इत्यादि जानकारी हेतु विज्ञापन पढ़ें।

Central Teacher Eligibility Test CTET January 2024

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE)

Central Teacher Eligibility Test जनवरी 2024

CTET January 2024 परीक्षा की अधिसूचना का संक्षिप्त विवरण

WWW.RESULTROJGAR.IN

प्रमुख तिथिया 

  • आवेदन प्रारंभ होने की तिथि : 03/11/2023
  • पंजीकरण की अंतिम तिथि: 01/12/2023
  • शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 23/11/2023
  • सुधार तिथि: 28/11/2023 से 02/12/2023 तक
  • परीक्षा तिथि CBT: 21 जनवरी 2024
  • प्रवेश पत्र उपलब्ध: परीक्षा से 2 दिन पहले
  • उत्तर कुंजी उपलब्ध: परीक्षा के बाद
  • परिणाम घोषित: जल्द ही सूचित किया जाएगा
परीक्षा शुल्क 

  • For Single Paper :
  • सामान्य/पिछड़ी/EWS: 1000/-
  • अनुसूचित/अनु.जन. जाति/विकलांग : 500/-
  • For Both Paper Primary / Junior :
  • सामान्य/पिछड़ी/EW: 1200/-
  • अनुसूचित/अनु.जन. जाति/विकलांग: 600/
  • परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते है l

CTET January 2024 : योग्यता 

CTET January 2024 Primary Level (Class I to V) योग्यता

  • सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) डिग्री में न्यूनतम 50% अंकों से पास हो और प्रारंभिक शिक्षा में 2-वर्षीय डिप्लोमा कोर्स उत्तीर्ण/APPEARING अथवा 
  • सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) कक्षा में 45% अंकों के साथ NCTE 2002 मानदंडों के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा में 2-वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में उत्तीर्ण/APPEARING अथवा 
  • सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) न्यूनतम 50% अंकों के साथ और 4-वर्षीय बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन (B.L.Ed) उत्तीर्ण/APPEARING अथवा 
  • सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों और शिक्षा (विशेष शिक्षा) में 2-वर्षीय डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण/APPEARING अथवा 
  • बैचलर डिग्री स्नातक न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण/अंतिम वर्ष में अध्यनरत और NCTE मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर ऑफ एजुकेशन (बी.एड) (ए) किया हो या बैचलर ऑफ एजुकेशन प्राप्त की है l कक्षा I से V तक बशर्ते शिक्षक के रूप में नियुक्त व्यक्ति को प्राथमिक शिक्षक के रूप में नियुक्ति के दो साल के भीतर अनिवार्य रूप से NCTE द्वारा मान्यता प्राप्त प्रारंभिक शिक्षा में 06 महीने का ब्रिज कोर्स करना होगा अथवा 
  • तीन वर्षीय एकीकृत बी.एड.-एमएड डिग्री न्यूनतम 55% अंक के साथ या समकक्ष ग्रेड के साथ स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण/APPEARING.

CTET Primary Level (Class V to VIII) योग्यता

  • किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री पास और 02 वर्षीय डिप्लोमा इन एलेमेंट्री एजुकेशन (किसी भी नाम से हो ) अथवा 
  • ग्रेजुएशन अथवा पोस्ट ग्रेजुएशन में 50% अंक से पास होने के साथ बैचलर ऑफ एजुकेशन(B.Ed) डिग्री उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में अध्यनरत l अथवा 
  • ग्रेजुएशन डिग्री न्यूनतम 45% अंक से पास हो और बैचलर ऑफ एजुकेशन(B.Ed) उत्तीर्ण या प्रथम वर्ष में अध्यनरत हो l अथवा
  • सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) कक्षा 50% अंको के साथ पास और 04 वर्षीय Bachelor in Elementary Education (B.El.Ed) उत्तीर्ण /APPEARING. अथवा 
  • सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) कक्षा 50% अंकों के साथ पास और 4-वर्षीय B.A/B.Sc.Ed या B.A.Ed/B.Sc.Ed डिग्री के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण/APPEARING अथवा 
  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक और 1-वर्षीय बी.एड/बी.एड विशेष शिक्षा में उत्तीर्ण/APPEARING. अथवा 
  • NCTE से मान्यता प्राप्त बी.एड डिग्री के योग्य हो और TET/CTET परीक्षा सफल हो l अथवा 
  • न्यूनतम 55% अंकों के साथ या समकक्ष ग्रेड से स्नातकोत्तर(PG) और 03 वर्षीय एकीकृत बी.एड.-एम.एड उत्तीर्ण/APPEARING

इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने से पहले CTET January 2024 की सम्पूर्ण अधिसूचना को अवश्य पढ़े l 

कुछ महत्वपूर्ण और उपयोगी लिंक 

For Correction / Edit Form

Click Here

Apply Online

Click Here

Download Notification

Click Here

Download Syllabus

Click Here

Join Our Channel

Telegram | Whatsapp

Official Website

CTET Official Website

Find More Latest Updates

NFL Assistant Accountant & MT Apply Online 2023

AAI Junior Executive 2023 Apply Online 

Railway BLW Apprentice Recruitment 2023 Apply Online

 

Leave a Comment