Western Coal Fields WCL Apprentice 2023 Recruitment Apply Online for 1191 Post

संक्षिप्त विवरण 

Western CoalFields Limited (WCL) ने ITI, NON ITI, Technician and Graduate Level Apprentices 2023 के कुल 1191 पदों पर भर्ती करने के लिए अधिसूचना जारी कर आवेदन की मांग किया है। जो उम्मीदवार WCL Apprentice 2023 की भर्ती में रुचि रखते है और सभी आवश्यक योग्यता को पूरी करते है l

वह दिनांक 01-09-2023 से 16-09-2023 के मध्य ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते है। इस भर्ती के लिए भर्ती अभ्यर्थी की पात्रता, आयु सीमा, पद, चयन प्रक्रिया, पाठ्यक्रम आदि की जानकारी के लिए विज्ञापन को पढ़े l 

Western CoalFields Limited (WCL)

West Coal Field WCL Various Trade Apprentice Recruitment 2023

WCL Apprentice 2023 | अधिसूचना का संक्षिप्त विवरण 

WWW.RESULTROJGAR.IN

Important Dates

  • आवेदन प्रारंभ: 01/09/2023
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 16/09/2023 शाम 05:00 बजे तक
  • पूरा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि: 16/09/2023
  • परीक्षा तिथि: कार्यक्रम के अनुसार
  • प्रवेश पत्र उपलब्ध: परीक्षा से पहले

Application Fee

  • Gen / OBC/ EWS : 0/-
  • SC / ST : 0/-
  • PH (Divyang) : 0/-
  • अधिसूचना में कोई आवेदन शुल्क विवरण का उल्लेख नहीं किया गया है।

WCL Apprentice 2023 : आयु सीमा दिनांक 16/09/2023 तक l 

  • न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: ITI Apprentice के लिए 25 वर्ष
  • अधिकतम आयु: NA for Graduate / Technician Apprentice
  • Western Coalfields Limited WCL Apprentice भर्ती 2023 के अनुसार आयु में छूट का प्रावधान है अधिक जानकारी हेतु विज्ञापन को अवश्य पढ़े l

WCL Apprentice 2023 : कुल 1191 पदों का विवरण

पद का नाम पद की संख्या 

WCL Apprentice 2023 पदवार योग्यता 

ITI Pass Various Trade Apprentice815
  • संबंधित ट्रेड/स्ट्रीम में आईटीआई प्रमाणपत्र होना चाहिए l 
  • ट्रेड वाइज रिक्ति विवरण के लिए अधिसूचना को पढ़ें l 
Fresher’s Trade Security Guard60
  • भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं/मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण हो l 
Graduate Apprentice101
  • BE / B.Tech Mining Engineering Degree
Technician Apprentice215
  • भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से खनन इंजीनियरिंग/खनन/खान सर्वेक्षण में डिप्लोमा हो।

Useful Important Links

Apply Online

Click Here

Download Notification

Graduation/Technician | ITI Apprentice

Official Website

Western Coalfields Limited Official Website

Join Our Telegram Group

Click Here

डब्ल्यूसीएल का क्या काम है?

WCL का मुख्य कार्य कोयले के खनन और विपणन की लेखा जोखा रखना है l यह मध्य प्रदेश एव महाराष्ट्र में कोयले की खदानों में अपना कार्य करती है l जिसे तहत 10 क्षेत्र और 82 खदाने फैली हुई है l

कोल इंडिया का मालिक कौन है?

वैसे तो Coal इंडिया, भारत सरकार के कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल), कोयला मंत्रालय के स्वामित्व में एक भारतीय केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है। जिसकी देख रेख भारत सरकार करता है l इसका मुख्यालय कोलकाता में है l दुनिया में कोयल उत्पादन का सबसे बड़ा सरकारी स्वामित्व वाला विभाग है l इसमें लगभग 272000 लोगो को सीधे रोजगार देता है l

डब्ल्यूसीएल के वर्तमान सीएमडी कौन है?

श्री मनोज कुमार जी WCL के वर्तमान अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक हैं।

डब्ल्यूसीएल राज्य सरकार है या केंद्र सरकार?

यह कोयला मंत्रालय के तहत  प्रशासनिक क्षेत्राधिकार के साथ एक अनुसूची-‘बी’ मिनी रत्न CPSE है। इस कंपनी में 31 मार्च 2023 तक 34390 नियमित कर्मचारी (कार्यकारी- 2148 और गैर-कार्यकारी-32242) नियुक्त है l

कोल इंडिया क्या करता है?

यह एक प्रकार को कोयला एव उससे सम्बन्धित उत्पादों को खनन करने वाली सरकारी स्वामित्व की कंपनी है l इसके उत्पादों में कोकिंग कोयला, सेमी कोकिंग कोयला, गैर-कोकिंग कोयला, हार्ड कोयला, धुला हुआ और लाभकारी कोयला, कोयला बारीक, भारी तेल और कोक शामिल होते है l

Leave a Comment