Uttar Pradesh Technical Admission Counselling UPTAC 2023

पोस्ट का नाम Uttar Pradesh Technical Admission Counselling UPTAC 2023 में अभ्यर्थियो के प्रवेश हेतु CUET, NATA, JEEMAIN, CUET UG और CUET PG में ऑनलाइन पंजीकरण के माध्यम से काउंसलिंग शुरु l 
संक्षिप्त विवरण डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) के विभिन्न संस्थानों में प्रवेश के लिए आवेदन किये हुए उम्मीदवार जो प्रवेश परीक्षा में सफल है l वह UPTAC 2023 के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के द्वारा काउन्सलिंग कर सकते है l यदि उम्मीदवार को B.Tech, B Des, B Pharmacy, B Arch BHMCT, BFAD, BFA, MBA, MCA, B Voc and Intergrated पाठ्यक्रमों में दाखिला लेना है तो वह दिनांक 15-09-2023 से  ऑनलाइन काउंसलिंग कर सकते है l 

उत्तर प्रदेश तकनीकी प्रवेश काउंसलिंग 2023

Uttar Pradesh Technical Admission Counselling के तहत बी.टेक प्रथम वर्ष में प्रवेश 2023

AKTU (UPTU) Admissions 2023: अधिसूचना का संक्षिप्त विवरण

WWW.RESULTROJGAR.IN

महत्वपूर्ण तिथिया 

  • AKTU UPTAC काउंसलिंग JEEMAIN / NATA :
  • ऑनलाइन पंजीकरण प्रारंभ होने की तिथि : 15/09/2023
  • AKTU UPTAC काउंसलिंग CUET UG/PG:
  • ऑनलाइन पंजीकरण प्रारंभ: 16/09/2023
  • काउंसलिंग शेड्यूल के विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिसूचना को पढ़ सकते है l 

आवेदन शुल्क 

  • Registration Fee :
  • All Candidate : 1000/-
  • Seat Acceptance Fees  (Freeze / Float)
  • General / OBC / EWS : 20000/-
  • SC / ST : 12000/-
  • आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवार द्वारा डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकते है l 

Uttar Pradesh Technical Admission Counselling 2023

AKTU पाठ्यक्रम का नाम AKTU प्रवेश हेतु योग्यता 
  • JEE Main-2023 के माध्यम से B.Tech./M.Tech (एकीकृत)।
  • CUET UG-2023 के माध्यम से B.Tech. (BT)/B.Tech. (AG) 
  • CUET UG-2022 के माध्यम से
  • B.Arch. NATA-2023 के माध्यम से B.Des./B. Pharmacy /BHMCT/BFAD/BFA/B.Voc. /MBA(Integrated)/ MCA(Integrated) 
  • CUET PG-2023 के माध्यम से MCA /MBA. 
  • पाठ्यक्रम के अनुसार उम्मीदवार के पास JEEMAIN, CUET, NATA, CUET PG के लिए वैध स्कोर कार्ड होना चाहिए l 

Uttar Pradesh Technical Admission Counselling  2023 का रजिस्ट्रेशन कैसे करे l 

  • उम्मीदवार को Uttar Pradesh Technical Admission Counselling UPTAC 2023 का रजिस्ट्रेशन करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करना अनिवार्य है।
  • Uttar Pradesh Technical Admission Counselling 2023 को करने की प्रक्रिया कई चरण में है l
  • प्रथम चरण : इस राउंड की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 24 जुलाई 2023 से शुरू होगी l
  • उत्तर प्रदेश तकनीकी प्रवेश काउंसलिंग 2023 में B.Tech प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु JEEMAIN 2023 के माध्यम से UPTAC काउंसलिंग में अभ्यर्थी को रजिस्ट्रेशन कराना होगा और साथ में सभी आवश्यक दस्तावेज भी उपलब्ध कराने होंगे।
  • उत्तर प्रदेश तकनीकी प्रवेश काउंसलिंग में पंजीकरण और दस्तावेज अपलोड करने के बाद उम्मीदवार को पंजीकरण शुल्क का भुगतान अनिवार्य रूप से करना होगा।
  • उम्मीदवार द्वारा प्रस्तुत किये गए दस्तावेज़ का सत्यापन UPTAC केंद्रीय दस्तावेज़ सत्यापन टीम द्वारा किया जाएगा और सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवार को SMS / ईमेल के माध्यम से सूचित किया जाएगा।
  • दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद उम्मीदवार को ऑनलाइन चॉइस फिलिंग करनी होगी जिसमें उसे अपनी पसंद का कॉलेज और ब्रांच चुनना होगा।
  • यूपीटीएसी प्रथम वर्ष सीट आवंटन परिणाम की घोषणा होने के बाद अभ्यर्थी स्वीकृति शुल्क का भुगतान कर विकल्प/सीट स्वीकृति (R2 & R3, Auto Freeze R4) चुन सकते है l
  • आवंटित संस्थान में रिपोर्टिंग।
    ऐसे अभ्यर्थियों जिन्हें कॉलेज नहीं प्राप्त हुआ है वह अगले राउंड में अपना रिजल्ट को चेक कर राउंड के अनुसार चॉइस फिलिंग करेंगे l
  • Uttar Pradesh Technical Admission Counselling के विषय में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी पूर्ण UPTAC 2023 काउंसलिंग प्रक्रिया को अवश्य पढ़ सकते है l

ऑनलाइन काउंसलिंग हेतु कुछ महत्वपूर्ण लिंक 

Apply Online

Click Here 

Download AKTU UPTAC Counseling Schedule

Click Here

For Other Counseling Schedule

Click Here

Join Our Teligram Pages

Click Here

Official Website

UPTAC Official Website

Find More Latest Updates

Rajasthan High Court Stenographer Exam Date 2023
NTA IGNOU Junior Assistant Skill Test Exam Date 2023
SBI PO Online Form 2023 
RPSC Librarian PTI Asst Professor Online Form 2023 for 533 Post 
Coast Guard Yantrik / Navik CGEPT 01/2024 Online Form
UPPSC Staff Nurse Ayurveda Online Form 2023

Uttar Pradesh Technical Admission Counselling

Leave a Comment