UPSSSC Junior Assistant and Other Post Form online कैसे भरे |- UPSSSC जूनियर असिस्टेंट, जूनियर क्लर्क और असिस्टेंट ग्रेड III की भर्ती हेतु विज्ञापन संख्या 08-परीक्षा/2023 द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने के 02 तरीके हैं।
- प्रथम तरीका : इस तरीका में उम्मीदवार को PET रजिस्टेशन के साथ लॉग इन करना होगा जिसमे पंजीकरण संख्या, जन्म तिथि, लिंग, निवास और श्रेणी केवल भरने होंगे l
- दूसरा तरीका : इसमें उम्मीदवार को अपने OTP के माध्यम से लॉगिन करना होगा,जिसमे UPSSSC PET – 2022 के पंजीकरण संख्या देना होगा l
- लॉगिन करने के बाद उम्मीदवार की पूरी जानकारी, उसका फोटो और हस्ताक्षर भी दिखाई देंगे, उम्मीदवार जिस पद के लिए आवेदन करना चाहता है उस पद से सम्बन्धित जानकारी कर आवेदन शुल्क 25/- रुपये का भुगतान करना होगा।
- कृपया ऑनलाइन आवेदन के लिए सभी दस्तावेज़ जैसे – पात्रता, आईडी प्रमाण, पता विवरण, मूल विवरण को जांच कर एकत्र करें।
कृपया ऑनलाइन से संबंधित दस्तावेज़ जैसे – फोटो, हस्ताक्षर, आईडी प्रमाण, आदि तैयार स्कैन कर रख ले l - उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सबमिट करने से पहले सभी कालम को अच्छे से मिलान कर ले l
- अंतिम रूप से सबमिट किए गए फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख ले l
|
1 thought on “UPSSSC Junior Assistant clerk AG 3 Online Form 2023”