UP Family Id Ek Parivar Ek Pahachan Apply Online 2023

पोस्ट का नामउत्तर प्रदेश परिवार आईडी (UP Family Id) एक परिवार एक पहचान योजना 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करे l 
संक्षिप्त विवरण उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा UP Family Id Ek Parivar Ek Pahachan का नया पोर्टल लांच  किया है l  इस पोर्टल की सहयता से डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर DBT योजना छात्रवृत्ति, कन्या सुमंगला योजना, रोजगार संगम (सेवा योजना), सम्मान निधि इत्यादि को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लागू किया जा रहा है। UP Family Id Ek Parivar Ek Pahachan योजना राज्य के सभी परिवारों को नौकरी के अवसर प्रदान करने के लक्ष्य को और सुगम बनाएगी l इस पोर्टल पर दिनांक 09-02-2023 से उम्मीदवार ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है l 

उत्तर प्रदेश परिवार पहचान पत्र योजना 2023

UP Family Id Ek Parivar Ek Pahachan Scheme 

UP Family Id पंजीकरण 2023 की अधिसूचना का संक्षिप्त विवरण

WWW.RESULTROJGAR.IN

महत्वपूर्ण तिथिया 

  • आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि : 09-02-2023 
  • अंतिम तिथि : NA
आवेदन शुल्क 

  • General / OBC / EWS : 0/-
  • SC / ST : 0/-
  • उत्तर प्रदेश फैमिली आईडी एक परिवार एक पहचान पंजीकरण 2023 के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं।

UP Family Id पंजीकरण 2023 : आयु सीमा 

  • न्यूनतम आयु : NA
  • अधिकतम आयु : NA
  • परिवार आईडी पंजीकरण के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं है l 

UP Family Id Ek Parivar Ek Pahachan योजना का विवरण 

योजना का नाम UP Family ID Ek Parivar Ek Pahchan Eligibility
Family ID (Ek Parivar Ek Pahchan) Scheme 2023
  • उत्तर प्रदेश राज्य के सभी निवासी/परिवार अपना फैमिली आईडी नंबर प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
  • उत्तर प्रदेश के ऐसे निवासी जिनके पास राशन कार्ड उपलब्ध है उन्हें  UP Family ID के तहत पंजीकरण कराने की कोई आवश्यकता नहीं है l उनका राशन कार्ड ही उनकी फैमिली आईडी पहचान कहलाएगा।
  • जिस प्रकार से इस योजना का नाम एक परिवार एक पहचान है, उसी प्रकार लाभार्थी अपने पूरे परिवार की जानकारी इस पोर्टल पर अपडेट करके अपने परिवार का परिवार आईडी नंबर प्राप्त कर सकते हैं।

UP Family ID योजना 2023 के लाभ

  • उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के सभी परिवारों को नौकरी का समान अवसर प्रदान करने के लिए एक लक्ष्य निर्धारित कर  UP Family ID योजना को लागू कर रही है।
  • उत्तर प्रदेश सरकार की UP Family ID Ek Parivar Ek Pahchan योजना राज्य के सभी परिवारों को व्यापक दृश्यता प्रदान करेगी जो बदले में उन व्यक्तियों को योजनाएं/सेवाएं प्रदान करने में मदद करेगी जो वास्तव में पात्र हैं परन्तु इस लाभ से बाहर हैं।
  • यूपी सरकार योजना: छात्रवृत्ति, पेंशन, श्रमिकों को लाभ, किसानों को सम्मान निधि/सब्सिडी, कन्या सुमंगला योजना, किसानों द्वारा खाद्यान्न खरीद, कौशल विकास, रोजगार संगम, प्रेरणा (बेसिक शिक्षा के छात्र) आदि के माध्यम से लाभ प्रदान करती है l 
  • UP के किसी भी सरकारी योजना का रुपया सीधे लाभार्थी के बैंक में भेजने के लिए UP Family ID के पंजीकरण की आवश्यकता होगी। इसलिए उत्तर प्रदेश के सभी निवासियों को अपनी पारिवारिक आईडी पंजीकरण अवश्य कर लेनी चाहिए l 

UP Family ID Ek Parivar Ek Pahchan योजना 2023 के पंजीकरण की चरण दर चरण प्रक्रिया

  • UP Family ID (एक परिवार एक पहचान) 2023 में पंजीकरण कराने के लिए उस परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है।
  • चरण 1: इस योजना में पंजीकरण के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर उत्तर प्रदेश सरकार के परिवार आईडी पोर्टल Familyid.up.gov.in के होम पेज पर जाना होगा। 
  • चरण 2: उम्मीदवार को नए पंजीकरण के बटन पर क्लिक करना होगा और उसे अपना पूरा नाम, आधार कार्ड में मौजूद मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा l उसके बाद एक ओटीपी सत्यापन करना होगा, उसके बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी l 
  • चरण 3: रजिस्ट्रेशन सम्पन्न होने के बाद उम्मीदवार को लॉगिन करना होगा l  इसके लिए व्यक्ति को अपने मोबाइल नंबर के साथ ओटीपी का सत्यापन करना होगा।
  • चरण 4 : अब उम्मीदवार को अपना आधार कार्ड नंबर लिखना होगा और साथ ही ओटीपी के माध्यम से सत्यापन करना होगा। OTP सत्यापन होने के बाद व्यक्ति की फोटो और कुछ निजी जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी l साथ ही कुछ अन्य विकल्प भी दिखाई देंगे, जैसे उम्मीदवार की वैवाहिक स्थिति की जानकारी, यदि विवाहित है, तो जीवनसाथी की जानकारी, उसके काम का विवरण और मोबाइल नंबर देना होगा l 
  • चरण 5: उक्त की भाति ही व्यक्ति अपने परिवार के अन्य सदस्यों जैसे पति/पत्नी/माता/पिता/भाई/बहन/बेटा/बेटी और सम्पूर्ण परिवार के सदस्यों की जानकारी अपने आधार कार्ड नंबर और ओटीपी सत्यापन के माध्यम से अपने परिवार आईडी कार्ड में जोड़ सकते है l 
  • चरण 6: परिवार के सभी लोगों की जानकारी जोड़ने के बाद आपको अपने मूल निवास स्थान का विवरण देना होगा जहां सत्यापन की प्रक्रिया पूरी की जानी है।
  • चरण 7: आवेदन किये गए फॉर्म में अंकित सभी जानकारी को अच्छे से जांचने के बाद उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन के लिए सबमिट करना होगा l जिसके बाद उम्मीदवार को एक फैमिली आईडी और एक एप्लिकेशन नंबर की जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी।
  • अब अभ्यर्थी अपनी आवेदन की स्थिति आवेदन संख्या से प्राप्त कर सकते हैं।
  • ध्यान दें: अंतिम रूप से सबमिट किये गए पंजीकरण / आवेदन फॉर्म में उम्मीदवार द्वारा कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है।

इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने से पहले सम्पूर्ण अधिसूचना को अवश्य पढ़ सकते है l 

कुछ उपयोगी और महत्वपूर्ण लिंक 

Apply Online

Registration Login 

Download Notification / GO

Click Here

Join Our Teligram Pages

Click Here

Family ID UP Official Website

Click Here

Find More Latest Updates

UPSSSC Forest Guard / Wild Life Guard Apply Online 2023 
UPSSSC Junior Assistant clerk AG 3 Online Form 2023 
Jharkhand JSSC Lady Supervisor Apply Online 2023
RPSC Statistical Officer Apply Online 2023 
MPPSC Pre Exam 2023 Online Form

UP Family Id Ek Parivar Ek Pahachan Apply Online 2023

Leave a Comment