SSC Junior Hindi Translator (जूनियर हिंदी अनुवादक) JHT परीक्षा 2023 के 307 पदो हेतु ऑनलाइन आवेदन का आमंत्रण l
संक्षिप्त विवरण
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर हिंदी अनुवादक JHT और अन्य अनुवादक-2023 के लिए अधिसूचना जारी किया है। सभी उम्मीदवार जो इस SSC JHT 2023 की भर्ती हेतु इच्छुक है और सभी पात्रता को पूरी करते हैं l ऐसे उम्मीदवार दिनांक 22 अगस्त 2023 से 12 सितंबर 2023 के मध्य अपना ऑनलाइन आवेदन कर इस साईट के माध्यम से कर सकते हैं । SSC Junior Hindi Translator भर्ती हेतु आवेदन करने से पूर्व भर्ती की पात्रता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, पाठ्यक्रम, पैटर्न, वेतनमान और अन्य सभी जानकारी के लिए अधिकारिक अधिसूचना को अवश्य पढ़े l
कर्मचारी चयन आयोग (SSC)
SSC Junior Hindi Translator, Junior Translator and Senior Hindi Translator Examination 2023
SSC JHT 2023 Exam : Short Details of Notification
WWW.RESULTROJGAR.IN
महत्वपूर्ण तिथिया
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 12/09/2023 रात्रि 11 बजे तक
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि: 12/09/2023
आवेदन फॉर्म संशोधन की अंतिम तिथि: 13-14 सितंबर 2023
परीक्षा तिथि: अक्टूबर 2023
आवेदन शुल्क
General / OBC / EWS : 100/-
SC / ST / PH / Female : 0/- (Nil)
परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या यूपीआई के माध्यम से कर सकते है l
परीक्षा काआयोजन कराने वाली संस्था
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा सभी क्षेत्रों जैसे CR,NR, MPR और अन्य क्षेत्रों के लिए संयुक्त रूप से परीक्षा का आयोजन निर्धारित समय पर करेगा।
SSC Junior Hindi Translator Notification 2023 :आयु सीमा की गणना दिनांक 01/08/2023 तक l
अधिकतम आयु : 18 वर्ष
अधिकतम आयु : 30 वर्ष
SSC JHT के भर्ती नियमों के अनुसार आयु सीमा में अतिरिक्त छूट दिए जाने का प्रावधान है l
SSC Junior Hindi Translator JHT Recruitment 2023 :कुल 307 पदो की रिक्ति विवरण
कोड
पद का नाम
SSC Junior Hindi Translator
A
Junior Translator in CSOLS
हिंदी या अंग्रेजी विषय में अनिवार्य रूप से मास्टर डिग्री अथवा डिग्री स्तर पर अनिवार्य विषय के रूप में अंग्रेजी माध्यम और हिंदी माध्यम के साथ किसी भी विषय में मास्टर डिग्री और हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद में मान्यता प्राप्त डिप्लोमा कोर्स, Vice Verca या 2 साल का अनुभव l
B
Junior Translator in Railway
C
Junior Translator in Armed Force
D
Junior Translator / JHT in Subordinate Offices
E
Senior Hindi Translator in Various Department
अनिवार्य विषय के रूप में अंग्रेजी या हिंदी के साथ हिंदी या अंग्रेजी में मास्टर डिग्री अथवा डिग्री स्तर पर अंग्रेजी या हिंदी माध्यम में अनिवार्य विषय के साथ किसी भी विषय में मास्टर डिग्री और हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद में मान्यता प्राप्त डिप्लोमा कोर्स, वाइस वेरका अथवा 3 साल का अनुभव l
SSC Junior Hindi Translator 2023 का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे भरें l
कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर हिंदी अनुवादक, जूनियर अनुवादक और वरिष्ठ हिंदी अनुवादक भर्ती परीक्षा 2023 की अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार 22 अगस्त 2023 से 12 सितंबर 2023 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवार SSC में भर्ती हेतु आवेदन पत्र भरने से पहले उसके द्वारा जारी की गयी अधिसूचना को अवश्य पढ़ने के बाद ही जूनियर/सीनियर अनुवादक भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है l
उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले ssc साईट के होम पेज पर जाना होगा l
अब उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा l फॉर्म खुलने पर सभी कालम भरे और रजिस्ट्रेशन पूर्ण करे l रजिस्ट्रेशन पूर्ण होने के बाद पंजीकरण संख्या और पासवर्ड के मध्य से लॉग इन करे l
अब सभी विविरण को सही सही भरे l
उम्मीदवार फोटो व् हस्ताक्ष्तर के साथ आवश्यक दस्तावेज अपलोड करे l
आवेदन फॉर्म को जाँच ले और अंतिम रूप से सबमिट करे l
अंतिम रूप से सबमिट किये गए आवेदन फॉर्म को प्रिंट कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख ले l
इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने से पहले पूर्ण अधिसूचना पढ़ सकते हैं l