RPSC Assistant Engineer Mechanical Apply Online 2023

पोस्ट का नाम राजस्थान सहायक अभयन्ता (AE) मैकेनिकल भर्ती 2023 के कुल 12 पोस्टो हेतु आवेदन विषयक |
संक्षिप्त विवरण राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC ) ने सहायक अभियंता (Assitant Engineer) मैकेनिकल पद के भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया है। जो भी RPSC Assistant Engineer Mechanical Recruitment 2023  (AE) Machanical पद में रुचि रखता हैं और विज्ञापन संख्या 05/2023 में अंकित पात्रता को पूरा करता है वह दिनांक 23 अगस्त 2023 से 22 सितंबर 2023 तक अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकता है । इस भर्ती से संबंधित अन्य सभी जानकारी जैसे पाठ्यक्रम, आयु सीमा, योग्यता, वेतनमान की जानकारी के लिए उम्मीदवार विज्ञापन को अवश्य पढ़ें और उसके बाद ऑनलाइन आवेदन करना सुनिश्चि करे l

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC)

RPSC Assistant Engineer Mechanical Recruitment 2023 Apply 

RPSC Asst Engineer 12 Post Advt No. : 05/2023 Short Details of Notification

WWW.RESULTROJGAR.IN

महत्वपूर्ण तिथिया

  • आवेदन प्रारंभ होने की तिथि : 23/08/2023
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 22/09/2023
  • परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि: 22/09/2023
  • परीक्षा तिथि: समय सारणी के अनुसार
  • प्रवेश पत्र उपलब्ध ओने की तिथि : परीक्षा से पहले सूचित किया जाएगा

 

आवेदन शुल्क 

  • General / Other State : 600/-
  • OBC / BC : 400/-
  • SC / ST : 400/-
  • आवेदन संशोधन शुल्क : 500/-
  • परीक्षा शुल्क का भुगतान राजस्थान E- मित्र पोर्टल पर जाकर नकद अथवा डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकते है l
  • दिनांक 19 अप्रैल 2023 से राजस्थान सरकार की सभी भर्ती परीक्षाओं के लिए केवल एक बार ही शुल्क लिया जाएगा

RPSC Assistant Engineer Mechanical Recruitment 2023 : आयु सीमा की गणना दिनांक  01/01/2024 तक |

  • न्यूनतम आयु : 20 वर्ष
  • अधिकतम आयु : 40 वर्ष
  • राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC ) सहायक अभियंता मैकेनिकल 2023 की भर्ती नियमों के अनुसार आयु में कुछ उम्मीदवारों को आयु सीमा में छुट दिए जाने का प्रावधान है l
RPSC Assistant Engineer Mechanical Recruitment 2023 :  कुल  : 140 पदों का रिक्ति विवरण |
पोस्ट का नाम संख्या RPSC Assistant Engineer की योग्यता 
Assistant Engineer Mechanical12
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग में BE / B.Tech Degree अथवा
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया हो l
  • राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना जरुरी है l
  • भर्ती योग्यता के विषय में अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना को अवश्य पढ़ें।

RPSC Assistant Engineer Mechanical Recruitment 2023 : श्रेणी वार रिक्ति विवरण के लिए अधिसूचना को अवश्य पढ़ें | 

RPSC सहायक अभियंता मैकेनिकल इंजिनियर का ऑनलाइन फॉर्म 2023 को कैसे भरें l

  • उम्मीदवार को सबसे पहले RPSC की वेबसाइट पर जाना है l
  • उसके बाद RPSC Apply online पर क्लिक करना होगा l
  • अब आपको New Application Portal पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपको रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर आगे बढ़ाना होगा l
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाने पर सभी कालम को भर कर पंजीकरण करना होगा l
  • उसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर एव पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन करे l
  • लॉग इन करने के बाद फॉर्म खुलेगा जिसे सही सही भरे |
  • आवश्यक दस्तावेज फोटो, हस्ताक्षर आदि को अपलोड करे |
  • फॉर्म भरने के बाद जांचे और अंतिम रूप से सबमिट कर दे l
  • अंतिम फॉर्म को प्रिंट आउट निकालर कर भविष्य के लिए रख ले |
इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने से पहले RPSC द्वारा जारी की गयी अधिसूचना को पूरा पढ़े |
ऑनलाइन आवेदन हेतु कुछ महत्वपूर्ण लिंक 

Apply Online

Click Here

Download Notification

Click Here

Official Website

RPSC Official Website

Join our Teligram Group 

Click Here

For More Govt. Jobs updates

www.resultrojgar.in

Find Latest Govt. Jobs

UPSSSC Junior Assistant clerk AG 3 Online Form 2023

AIIMS Nursing Officer Recruitment 2023 Online Form

NCL Recruitment 2023 HEMM Operator Online

Jharkhand TGT Vacancy 2023 Apply Online Form

UPPSC Assistant Town Planner Recruitment 2023 Online

Chandigarh JBT Teacher Vacancy 2023 Apply Online

UPSSSC PET 2023 Preliminary Examination Online Form and Syllabus

RPSC Assistant Engineer Mechanical
RPSC Assistant Engineer Mechanical

Leave a Comment