IBPS RRB XII Recruitment 2023 Admit Card, Mains Exam Date, Pre Result

पोस्ट का नाम IBPS RRB XII Recruitment 2023 कार्यालय सहायक, अधिकारी स्केल I की प्री परीक्षा परीक्षा परिणाम और अधिकारी स्केल I चरण II के प्रवेश पत्र हेतु स्कोर कार्ड l 
संक्षिप्त विवरण इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) की कार्यालय सहायक, ऑफिसर स्केल I & II पद की भर्ती XII में भाग लेने के लिए अधिसूचना जारी कर आवेदन की मांग किया था l ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने रिक्ति के साथ नामांकित हैं वह प्री परीक्षा ऑफिसर स्केल I का रिजल्ट और मुख्य परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। IBPS RRB XII Recruitment 2023 भर्ती की शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, पदवार पात्रता, चयन प्रक्रिया, पाठ्यक्रम आदि की अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन को जरुर पढ़ें l 

IBPS RRB XII Recruitment 2023

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS)

IBPS RRB XII Recruitment 2023

IBPS ग्रामीण क्षेत्रीय बैंक (RRB) बारहवीं भर्ती 2023

IBPS ग्रामीण बैंक आरआरबी 12वीं परीक्षा 2023 : अधिसूचना का संक्षिप्त विवरण

WWW.RESULTROJGAR.IN

महत्वपूर्ण तिथिया 

  • आवेदन प्रारंभ होने की तिथि : 01/06/2023
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 28/06/2023
  • परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 28/06/2023
  • परीक्षा तिथि प्रारंभिक: अगस्त 2023
  • अधिकारी स्केल I प्रवेश पत्र उपलब्ध: 22/07/2023
  • कार्यालय सहायक प्रवेश पत्र उपलब्ध: 26/07/2023
  • अधिकारी स्केल I चरण I परिणाम उपलब्ध: 23/08/2023
  • कार्यालय सहायक चरण I परिणाम उपलब्ध: 01/09/2023
  • द्वितीय चरण की परीक्षा: सितंबर 2023
  • ऑफिस असिस्टेंट मेन्स एडमिट कार्ड उपलब्ध: 18/09/2023
आवेदन शुल्क 

  • General / OBC/EWS : 850/-
  • SC / ST / PH : 175/-
  • आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन कर सकते है l 

 

IBPS RRB XII Recruitment 2023 : आयु की गणना दिनांक 31-05-2023 तक l 

  • कार्यालय सहायक: 18-28 वर्ष।
  • अधिकारी स्केल I: 18-30 वर्ष।
  • वरिष्ठ प्रबंधक अधिकारी स्केल III: 21-40 वर्ष।
  • अन्य पद : 21-32 वर्ष।
  • आयु के विषय में अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन को जरुर पढ़े l 

IBPS RRB XII Recruitment 2023 : कुल 8611 पदों का विविरण l 

पद का नामसंख्याIBPS RRB XII Recruitment 2023 योग्यता
ऑफिस असिस्टेंट5538
  • भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में स्नातक पास हो l
ऑफिसर स्केल I2485
  • भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में स्नातक पास हो l
ऑफिसर स्केल II जनरल बैंकिंग ऑफिसर332
  • भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में स्नातक 50% अंको के साथ पास हो l
ऑफिसर स्केल II सूचना प्रौद्योगिकी अधिकारी67
  • इलेक्ट्रॉनिक्स / संचार / कंप्यूटर विज्ञान / सूचना प्रौद्योगिकी विषय में स्नातक डिग्री न्यूनतम 50% अंकों के साथ 1 वर्ष का अनुभव l 
ऑफिसर स्केल II चार्टर्ड अकाउंटेंट21
  • ICAI इंडिया से परीक्षा से सी.ए. उत्तीर्ण और CA के रूप में एक वर्ष का अनुभव।
ऑफिसर स्केल II विधि अधिकारी24
  • कानून (LLB) से बैचलर डिग्री न्यूनतम 50% अंको के साथ पास हो और 02 वर्ष का वकालत का अनुभव l 
ट्रेजरी ऑफिसर स्केल II08
  • CA की डिग्री अथवा MBA फाइनेंस 01 वर्ष के अनुभव सहित l 
मार्केटिंग ऑफिसर स्केल II03
  • मान्यता प्राप्त क्षेत्र में 1 वर्ष के अनुभव के साथ मार्केटिंग ट्रेड में मास्टर ऑफ बिजनेस MBA की डिग्री।
कृषि अधिकारी स्केल II06
  • भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक कृषि/बागवानी/डेयरी/पशु/पशु चिकित्सा विज्ञान/इंजीनियरिंग/मछलीपालन के साथ 02 साल का अनुभव l 
ऑफिसर स्केल III73
  • स्नातक डिग्री किसी भी विषय से न्यूनतम 50% अंक के साथ 5 वर्ष का अनुभव l 

IBPS RRB XII Recruitment 2023 का फॉर्म कैसे भरे ? 

  • इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) द्वारा नई भर्ती विज्ञापन संख्या आरआरबी XII 2023 के तहत अधिसूचना जारी कर कार्यालय सहायक, अधिकारी स्केल I, II, III पद के लिए आवेदन मांगे है l इच्छुक उम्मीदवार दिनांक 01-06-2023 से 28-06-2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • IBPS RRB XII Recruitment 2023 द्वारा जारी की गयी भर्ती का ऑनलाइन आवेदन करने से पहले उसके अधिकारिक विज्ञापन में दी गई जानकारी जैसे: पात्रता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, वेतनमान, पाठ्यक्रम आदि को सही से देखने कर आवेदन करे l 
  • उम्मीदवार सभी दस्तावेज जैसे –  हस्तलेखन, पात्रता, आईडी प्रमाण, पता विवरण, मूल विवरण आदि को जाँच ले।
  • कृपया भर्ती फॉर्म से संबंधित दस्तावेज जैसे – फोटो, हस्ताक्षर, आईडी, अंगूठा, प्रमाण, आदि को स्कैन कर तैयार रखे l 
  • उम्मीदवार आवेदन पत्र जमा करने से पहले सभी कालम को पूर्वावलोकन और ध्यान से जांच लें।
  • उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान करना आवश्यक है, यदि आपके द्वारा आवेदन शुल्क जमा नहीं किया जाता है तो आपका आवेदन अपूर्ण माना जायेगा l 
  • अंतिम रूप से सबमिट किए गए आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर भविष्य के लिए रख ले l 

इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने से IBPS RRB XII Recruitment 2023

की सम्पूर्ण अधिसूचना को एक बार अवश्य पढ़ ले l 

कुछ महत्वपूर्ण और उपयोगी लिंक 

Download Office Assistant Phase II Mains Admit Card

Click Here

For Change Exam District in Office Assistant Phase II Exam

Click Here

Download Office Assistant Phase I Score Card

Click Here

Download Office Assistant Phase I Result

Click Here

Download Officer Scale I Phase II Main Admit Card

Click Here

Download Officer Scale I Pre Result

Click Here

Apply Online

Office Assistant | 

Officer Scale I | Scale II, III

Download Revised Notification

Click Here

Download Syllabus

Click Here

Join Us Our Telegram

Click Here

Official Website

IBPS Official Website

Find More Latest Updates

UPPSC APS Recruitment 2023 Appy Online
IIT Kanpur Various Post Apply Online 2023
IDBI Junior Assistant Manager Apply 2023
RPSC Statistical Officer Apply Online 2023

Leave a Comment