CGPSC Transport Sub Inspector Apply Online 2023

संक्षिप्त विवरण छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC ) द्वारा परिवहन विभाग में उप निरीक्षक यातायात तकनीकी के कुल 15 पदों की हेतु भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। इस भर्ती हेतु जो उम्मीदवार आवेदन देना चाहते है वह दिनांक 24/08/2023 से 12/09/2023 तक के मध्य CGPSC Transport Sub Inspector के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार परिवहन विभाग के TSI तकनीकी भर्ती के पात्रता, पद की जानकारी, चयन प्रक्रिया, आयु सीमा, वेतनमान और अन्य सभी जानकारी के लिए अधिसूचना को अवश्य पढ़ सकते है l उम्मीदवार अधिसूचना को पढ़ने के बाद ही ऑनलाइन आवेदन करना सुनिश्चित करे l

CGPSC द्वारा छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग में सब इंस्पेक्टर (TSI) तकनीकी भर्ती 2023 के कुल 15 पद के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है l

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC)

CGPSC Transport Sub Inspector (Technician) परीक्षा 2023

CGPSC TSI विज्ञापन संख्या: 09/2023 के अधिसूचना का संक्षिप्त विवरण

WWW.RESULTROJGAR.IN

महत्वपूर्ण तिथिया 

  • आवेदन प्रारंभ होने की तिथि : 24/08/2023
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 12/09/2023
  • परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि: 12/09/2023
  • आवेदन सुधार करने की अंतिम तिथि: 13-14 सितंबर 2023
  • परीक्षा तिथि: कार्यक्रम के अनुसार
  • प्रवेश पत्र उपलब्धहोने की तिथि : परीक्षा से पहले
आवेदन शुल्क 

  • Chhattisgarh Domicile : 0/-
  • Portal Fee + GST : Extra/-
  • Other State Candidates : 400/-
  • Correction Charge : 500/-
  • परीक्षा शुल्क का भुगतान KIOSK के माध्यम से नकद जमा करे अथवा केवल डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन जमा करें

CGPSC Transport Sub Inspector की अधिसूचना 2023 के अनुसार आयु सीमा की गणना दिनांक 01/01/2023 तक | 

  • न्यूनतम आयु : 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु : 30 वर्ष
  • CGPSC Transport Sub Inspector  तकनीकी भर्ती परीक्षा नियमों के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूटदिए जाने की संस्तुति है l 

Chhattisgarh Transport Sub Inspector Recruitment 2023 :  कुल : 15 पद का  विवरण |

पोस्ट का नाम संख्या 

Chhattisgarh Transport Sub Inspector की योग्यता 

CGPSC Transport Sub Inspector

TSI (Technical)

15
  • ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग/मैकेनिकल इंजीनियरिंग में BE / B.Tech अथवा  इंजीनियरिंग डिप्लोमा।

Chhattisgarh Transport Sub Inspector का  ऑनलाइन आवेदन पत्र 2023 कैसे भरें | 

  • छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग सीजीपीएससी ने परिवहन विभाग में उप निरीक्षक तकनीकी भर्ती 2023 के कुल 15 पदों हेतु नवीनतम विज्ञापन जारी कर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार दिनांक 24/08/2023 से 12/09/2023 तक के मध्य ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • उम्मीदवार परिवहन उप निरीक्षक भर्ती 2023 का आवेदन पत्र भरने से पहले अधिकारिक अधिसूचना को अवश्य पढ़ सकता है l
  • उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन हेतु सभी दस्तावेज़ों जैसे – हस्तलेखन, पात्रता, आईडी प्रमाण, पता विवरण, मूल विवरण आदि को जाँच ले और एकत्र कर ले l
  • आवेदन फॉर्म से संबंधित दस्तावेज़ जैसे – फोटो, हस्ताक्षर, आईडी, अंगूठा, प्रमाण, आदि को स्कैन कर तैयार कर ले l
  • अब अभ्यर्थी को फॉर्म के सभी कालम को सही सही भरे और सबमिट करने से पहले जांचे तथा मिलान कर ले |
  • उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान करना आवश्यक है यदि आवेदन शुल्क जमा नहीं किया जाता है तो आवेदन अपूर्ण रहेगा इसलिय आवेदन शुल्क को जमा अवश्य करे l
  • अंतिम रूप से सबमिट किए गए फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें |
इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने से पहले CGPSC Transport Sub Inspector परीक्षा 2023 की अधिसूचना को अवश्य पढ़ सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन हेतु कुछ महत्वपूर्ण लिंक 

Apply nline

Registration | Login 

Download Notification

Click Here

Join Teligram

Click Here

Official Website

CGPSC Official Website

Find More Latest Updates

Rajsthan High Court Stenographer Apply Online 2023
RPSC Assistant Engineer Mechanical Apply Online 2023
SSC Junior Hindi Translator JHT Apply Online Form 2023
UPPSC Staff Nurse Vacancy 2023 Total Post 2240 Apply Online
NTA Phd Admissions 2023 Online Form
GATE Online Form 2024 Graduate Aptitude Test in Engineering
Navy Chargeman Admit Card 2023
CGPSC Civil Judge Recruitmen 2023 Pre Admit Card
MP SET Exam 2023 Notification Admit Card
CGPSC Transport Sub Inspector Apply Online 2023
CGPSC Transport Sub Inspector Apply Online 2023

Leave a Comment