बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board (BSEB) ने राज्य पात्रता (STET) परीक्षा 2023 की अधिसूचना जारी कर दिया है। ऐसा उम्मीदवार जो इस Bihar STET 2023 पेपर I और II परीक्षा 2023 में रुचि रखता है और पात्रता पूरी करता है l वह दिनांक 09 अगस्त 2023 से 23 अगस्त 2023 तक resultrojgar.in के माध्यम से विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर जमा कर सकता है। Bihar stet 2023 के लिए भर्ती पात्रता, आयु सीमा, पदवार पात्रता, चयन प्रक्रिया, पाठ्यक्रम और अन्य सभी की विस्तृत जानकारी हेतु विज्ञापन को पढ़ें और उसके बाद आवेदन करें।
Bihar School Examination Board (BSEB)
Bihar State Teacher Eligibility STET Examination 2023
Bihar STET Advt No 224/2023 : Short Details of Notification
www.resultrojgar.in
Important Dates
आवेदन प्रारंभ: 09/08/2023
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 23/08/2023
परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 23/08/2023
परीक्षा तिथि : समय सारणी के अनुसार
प्रवेश पत्र उपलब्ध: परीक्षा से पहले
Application Fee
Single Paper :
General / BC / EWS : 960/-
SC / ST / PH : 760/-
Both Paper :
General / BC / EWS : 1440/-
SC / ST / PH : 1140/-
परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड : डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड /नेट बैंकिंग से करे l
Bihar STET 2023 अधिसूचना : आयु सीमा 01/08/2023 तक l
न्यूनतम आयु : 21 वर्ष
अधिकतम आयु : पुरुष के लिए 37 वर्ष
अधिकतम आयु : महिला के लिए 40 वर्ष
Bihar Board BSEB STET 2023 में निहित नियमों के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट का प्रावधान है l अधिक जानकारी हेतु विज्ञापन का अध्ययन अवश्य करे l
बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा (BIhar STET 2023) : योग्यता विवरण
पद का नाम
पद के अनुरूप Bihar STET 2023 की योग्यता
Paper 1 (Secondary)
50% अंकों के साथ संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री और बी.एड परीक्षा उत्तीर्ण हो अथवा
संबंधित विषय में मास्टर डिग्री और बी.एड परीक्षा उत्तीर्ण हो अथवा
न्यूनतम 45% अंकों के साथ बैचलर डिग्री(BA)/मास्टर डिग्री(MA) (NCTE) मानदंडों के अनुसार) बी.एड. अथवा
4 वर्षीय पाठ्यक्रम बीए बीएड/बीएससी बीएड परीक्षा उत्तीर्ण
विषयवार पात्रता विवरण की अधिक जानकारी लिए अधिसूचना को जरुर पढ़ें l
Paper 2 (Senior Secondary)
50% अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री और बी.एड (B.Ed) परीक्षा/BA B.Ed/Bsc B.Ed परीक्षा उत्तीर्ण अथवा
न्यूनतम 45% अंकों के साथ मास्टर डिग्री (NCTE मानदंडों के अनुसार) बी.एड. अथवा
55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री (MA) और 3 साल का B.Ed M.Ed (बीएड एमएड) कोर्स किया हो l
विषयवार योग्यता की जानकारी हेतु अधिसूचना को अवश्य पढ़े l
BSEB STET Online Form 2023 : आवश्यक दस्तावेज की सूची |
उम्मीदवार के पास सफेद या हल्के लाइट बैकग्राउंड रंग की पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए l
अभ्यर्थी के हस्ताक्षर स्कैन कॉपी l
दस्तावेजो की स्कैन कॉपी : –
कक्षा 10वीं पास मैट्रिक परीक्षा की मार्कशीट, जन्मतिथि सत्यापन हेतु l
इंटरमीडिएट/कक्षा 12वीं प्रमाणपत्र और मार्कशीट l
बैचलर (BA) डिग्री का प्रमाणपत्र और मार्कशीट l
मास्टर डिग्री (MA) का प्रमाणपत्र और मार्कशीट l
बी.एड (b.Ed) परीक्षा की मार्कशीट और प्रमाणपत्र l
अन्य शैक्षणिक योग्यता (यदि उपलब्ध हो) l
जाति प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो) l
निवास प्रमाणपत्र (यदि आवश्यक हो) l
Bihar STET 2023 : इच्छुक उम्मीदवार को सुझाव है की वह ऑनलाइन आवेदन करने से पहले पूरे नोटिफिकेशन एक अवश्य पढ़े l